भागलपुर, दिसम्बर 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री राम कथा आयोजन समिति द्वारा गोशाला परिसर में 20 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाली श्री राम कथा एवं रामलीला को लेकर आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण सहित अन्य आवश्यक कार्य पूरा हो चुका है। इस नौ दिवसीय राम कथा का वाचन कथावाचक रविशंकर ठाकुर द्वारा किया जाएगा। कथा के उपरांत प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से श्री रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। यह प्रस्तुति कृष्णा कल्याण कला केंद्र की निदेशक श्वेता सुमन के लेखन, निर्देशन एवं संयोजन में होगी। रामलीला में प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक की कथा को प्रस्तुत किया जाएगा। श्वेता सुमन ने बताया कि यह आयोजन अंग प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में समाज के लिए प्रेरणादायक प्रयास है, जो नई पीढ़ी को प्रभु श्री राम के आदर्शो और पुरुषार्थ से जोड़...