बगहा, जून 14 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह काल में नगर में स्थापित पिंजरा पोल गोशाला में गौ-पालन व्यवस्था को और सुविधा संपन्न और व्यवस्थित बनाया जाएगा। सदर एसडीएम की अध्यक्षता वाली गोशाला प्रबंध कार्यकारिणी समिति द्वारा लिखित अनुरोध पर नगर निगम बोर्ड ने गौपालन के लिए अतिरिक्त काऊ शेड निर्माण की योजना को पारित किया है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने कहा कि पारित प्रस्ताव के अनुसार कुल 14.90 लाख की लागत से पिंजरापोल गोशाला परिसर के खाली भूखंड पर में गायों सुव्यवस्थित भोजन और आवासन के लिए नए और अतिरिक्त काऊ शेड का नया निर्माण कराया जाएगा। 72 फीट लंबे और 31 फीट चौड़े इस नए काऊ शेड के तीन साइड से ढाई फीट की ऊंचाई में प्लास्टर के साथ पक्की घेराबंदी कराई जाएगी। 72/31 आकर के इसके फर...