बांदा, मई 23 -- बांदा। संवाददाता नरैनी तहसील क्षेत्र में बेसहारा और घायल गोवंशों की देखभाल एवं संरक्षण के लिए गोशाला की नींव गुढ़ाकला के मजरा रमपुरवा के लपरहाईपुरवा में रखी गई। गोशाला निर्माण कार्य का शुभारंभ एसडीएम अमित शुक्ला ने किया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात प्रतीकात्मक पिलर स्थापित कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। मंजू गौतम ने बताया कि गौशाला का संचालन एक एनजीओ के माध्यम से किया जाएगा। यह गोशाला दो बीघा भूमि में बनाई जाएगी, जो स्वंय उनकी निजी भूमि है। निर्माण और संचालन के लिए लगभग 35 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर गौरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति, तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...