कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर के गौशाला स्थित श्रीकृष्ण गोशाला की चारदिवारी व गाय रखने के लिए बनाया गया शेड व भवन जर्जर हालत में है। सड़क किनारे से गोशाला की दीवार जर्जर हालत में होने के कारण दीवार के गिरने व दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने कई बार जर्जर दीवार की मरम्मत कराने की मांग की। स्थानीय निवासी राजू पोद्दार, नथुनी सहनी, संजीव कुमार निषाद, प्रेमनाथ प्रभाकर, बालेश्वर यादव, रंजीत चौधरी आदि लोगों ने कहा कि गोशाला में गायों को रखा जाता है। गायों का रख रखाव तो किया जाता है लेकिन गोशाला की आधारभूत संरचना की कोई सुध नहीं ली जाती है। चारदीवारी व बनाए गए कमरे व शेड वर्षों पुराना है। इस गोशाला का निर्माणा 1934 में कराया गया था। समय-समय पर मरम्मत नहीं कराए जाने के कारण गोशाला की स्थिति...