चम्पावत, जुलाई 15 -- चम्पावत। भिंगराड़ा में बीती रात आए तेज अंधड़ के कारण एक गोशाला में भारी भरकम पेड़ गिया। भिंगराड़ा निवासी तुलाराम भट्ट ने बताया कि उनकी गोशाला में सोमवार की रात को एक भारी पेड़ गिर गया। हालांकि, कोई भी मवेशी घायल नहीं हुआ है। पेड़ गिरने से गोशाला की पाथर वाली छत क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलने पर राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...