प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता देवरी की कान्हा गोशाला में अव्यवस्था पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। यहां जांच टीम ने तमाम खामियां पाईं और प्रधान के खिलाफ भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मांडा के देवरी ग्राम पंचायत में कान्हा गोशाला में अव्यवस्था की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने इसके लिए जांच टीम गठित की थी। 10 जुलाई को टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि आठ गोवंशों को इयर टैगिंग नहीं की गई थी। गोवंश आश्रय स्थल में कई बीमार गोवंश मरे पड़े थे, जिनके शवों का निस्तारण नहीं किया गया था। 20 जून के बाद भूसा व आहार पंजिका का इंद्राज नहीं किया गया। जांच टीम के मांगने पर सचिव ने टैग पंजिका और पोस्टमार्टम पंजिका नहीं दिखाई। दोनों को तीन दिन बाद कार्यालय में जाकर दिख...