बाराबंकी, दिसम्बर 8 -- बाराबंकी। टिकैतनगर थाना के चांदा मऊ गांव के पास जंगल में कुंआ में रविवार को एक युवक का शव मिला। मृतक करीब छह दिनों से लापता था। मृतक युवक गोशाला में कर्मचारी था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। टिकैतनगर थाना के बादशाह नगर मजरे नियामतगंज निवासी लाल बहादुर वर्मा (40) पुत्र स्व. सतगुरु चांदामऊ गोशाला में कर्मचारी था। वह शराब का लती था। वह पिछले करीब छह दिनों से गोशाला से ही गायब था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। रविवार को ग्रामीणों ने गोशाला से कुछ दूर जंगल में कुएं में लाल बहादुर का शव देखा तो ठिठक गए। कुछ ही देर में वहां पर भीड़ जुट गई। मृतक की भाभी गुलाबा देवी ने शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का लती था। इस मामले में परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...