गंगापार, जुलाई 30 -- विकास खंड मेजा के विभिन्न गोशालाओं में पहले से बेहतर सुविधा हो गई है। प्रधान सहित अन्य जिम्मेदार कर्मचारी अब अपने काम पर पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं। बुधवार को मेजा विकास खंड के गोशाला सिलौधी व भैंया का हाल देखा, दोनों गोशालाओं में पशुओं को दिया जाने वाला भूसा व अन्य सामग्री पर्याप्त मिली। सिलौधी की प्रधान सूरजा देवी के प्रतिनिधि राजेश सिंह पशु डाक्टर की टीम के साथ पहुंचे थे, मौके पर कुल पशुओं की संख्या 385 रही। सभी पशु पूर्ण रूप से स्वस्थ्य रहे। पानी व चारे के साथ साफ-सफाई व्यवस्था सही रही। उधर गोशाला भैंया में 101 पशु रजिस्ट्रर में नामांकित रहे, जबकि मौजूद पशुओं की संख्या 110 रही। पड़ोस गांव के आग्रह पर प्रधान ने नौ अन्य छुट्टा पशुओं को गोवंशशाल में रख लिया है। दो सप्ताह पहले निवर्तमान डीएम ने गोंशालाओं का औचक नि...