काशीपुर, सितम्बर 13 -- काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल ने पूर्व सैनिक गोविंद सिंह बिष्ट को काशीपुर का जिलाध्यक्ष व डॉ. जीएस रावत को महानगर अध्यक्ष चुना। शुक्रवार को होली चौक स्थित कार्यालय में उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक हुई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संगठन मंत्री हरजाप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि पूर्व नौसेना अधिकारी और उक्रांद के वरिष्ठ नेता शिव सिंह रावत विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान पूर्व सैनिक गोविंद सिंह बिष्ट को संगठनात्मक जिला काशीपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि डॉ. जीएस रावत को काशीपुर का महानगर अध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त, पूर्व सैनिक विजयपाल सिंह रावत को सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यहां हरजाप सिंह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को अनुशासन के साथ जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।...