आजमगढ़, नवम्बर 28 -- अतरौलिया। आजमगढ़-आंबेडकर नगर जिले की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले का शुकव्रार को शुभारंभ किया गया। एमएलसी हरिओम पांडेय व पूर्व भाजपा विधायक अनीता कमल के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर उर्फ साधू वर्मा ने संयुक्त रूप से पूर्वांचल के ऐतिहासिक 235वें गोविंद साहब मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने महात्मा की समाधि पर मत्था टेक आशीर्वाद लेते हुए मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। कहा कि गोविंद साहब की तपोस्थली सभी के लिए आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है। महात्मा गोविंद साहब ने मानवता के कल्याण के लिए आपसी भाईचारा शांति व सद्भाव का संदेश देकर जो मिसाल कायम की थी,जो आज भी प्रासंगिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...