आजमगढ़, अगस्त 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। करतारपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण का रूप धर कर लोगों का मन मोह लिया। कक्षा एक एवं दो के बच्चों ने सदनश: दही-हांडी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इससे पहले विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य दीपाली भुस्कुटे ने योगेश्वर श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर नन्हे-मुन्नों बच्चों ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया। जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। रंग-बिरंगे परिधानों में भगवान श्रीकृष्ण के वेश में बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग से जुड़ीं आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। 'गोविंद बोलो ...