नई दिल्ली, अगस्त 15 -- बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टिंग में भले ही कदम नहीं बढ़ाया हो, लेकिन अब उन्होंने एक नई शुरुआत की है। 57 साल की उम्र में सुनीता ने व्लॉगिंग शुरू की है। वो अपने पहले ही व्लॉग से छा गई हैं। सुनीता का ये व्लॉग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने व्लॉग में सुनीता ने जो बताया उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।मंदिर में फूट-फूटकर रोईं सुनीता सुनीता ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अपना नया और पहला व्लॉग पोस्ट किया है। इस व्लॉग में सुनीता मुंबई के प्रसिद्ध महालक्ष्मी के दर्शन के करने पहुंची। इस दौरान सुनीता ने मंदिर के पुजारी से अपनी लाइफ के कई ऐसे मुश्किल पलों के बारे में बात की जो शायद सालों से उनके मन में ही दबा था। उनके बाद करते हुए सुनीता फूट-फूटकर रोती भी नजर आईं।किसी ने मुझे पीछे से...