नई दिल्ली, मार्च 9 -- बॉलीवुड के हीरो नंबर- 1 कहे जाने वाले गोविंदा इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं। गोविंदा बीते दिनों जहां पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे। वहीं, अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। गोविंदा ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में उनके खिलाफ साजिशें शुरू हो गई थी। लोग उन्हें मारने तक को तैयार थे।मैं बदनामी के दौर से गुजरा. गोविंदा ने एक्टर मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल के लिए अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने जहां कई मजेदार किस्से शेयर किए वहीं, कई हैरान करने वाले दावे भी किए। गोविंदा ने बुरे दौर को याद करते हुए कहा, 'मैं बदनामी के दौर से गुजरा, और यह पहले से तय था। वे मुझे फिल्म इंडस्ट्री से हटाना चाहते थे। मैं समझ गया था कि मैं एक अशिक्षित व्यक्ति, शिक्षित लो...