प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। गोविंदपुर के तमाम इलाकों में 25 नवंबर तक पानी का संकट रहेगा। कुछ मोहल्लों में पानी की सप्लाई का दायरा घटेगा तो कहीं आपूर्ति पूरा तरह प्रभावित हो सकती है। जलकल विभाग ने रविवार से क्षेत्र के ओवरहेड टैंक की मरम्मत शुरू की है। मरम्मत में कम से कम 10 दिन लगेंगे। इसकी वजह से भुलई का पुरा, कैलाशपुरी, चिल्ला आदि इलाकों के सैकड़ों घरों में पानी का संकट होगा। जलकल के अधिशासी अभियंता शिवम मिश्रा ने बताया कि ओवरहेड टैंक में लीकेज की मरम्मत के चलते नलकूपों से सीधे आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। इससे ऊंचे इलाकों में पानी का प्रेशर लो होगा या कम मिलेगा। पानी की आपूर्ति बाधित होने पर 9415125023 व 9415123384 पर सूचित कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...