धनबाद, सितम्बर 12 -- कतरास। अखिल भारतीय खादान मजदूर संघ के आह्वान पर कोल इंडिया की सभी इकाइयों में चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य द्वार पर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। वक्ताओं ने कोल इंडिया बचाव से जुड़ी मांगों और क्षेत्रीय समस्याओं को उठाते हुए कहा कि श्रमिक हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अंत में महाप्रबंधक के माध्यम से कोल मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा गया। धरना में फूलचंद दसौंधी, सुसील कुमार सिंह, गायत्री देवी, गजेन्द्र कुमार, चंद्रशेखर महतो, तेजलाल प्रसाद, दिलीप सिंह, शैलेश कुमार तिवारी, महेन्द्र नाथ राम, सुरेश यादव, संजय कुमार, परमात्मा सिंह, राजकुमारी देवी, जयंती देवी समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...