कोडरमा, सितम्बर 27 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिहार सीमा से सटे दर्शन नाला के पास बिहार पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो। यह घटना गुरुवार रात लगभग आठ बजे की है। आगामी विधानसभ चुनाव के मद्देनज़र पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार, बाइक चालक से पूछताछ के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। शोर-शराबे के कारण राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच दो मोटरसाइकिल सवार युवक सतगावां के अलगडीहा क्षेत्र में चले गए, जहां पुलिस ने उनका पीछा किया। बाद में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस से भिड़ गए। इस झड़प में बिहार पुलिस के चार पुलिसकर्मी और एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान संजय कुमार, गुलशन कुमार और अंजन क...