मोतिहारी, नवम्बर 12 -- अरेराज / गोविंदगंज ,निसं / एसं।गोविंदगंज विधानसभा के 319 मतदान केंद्रों पर मॉकपोल के बाद जैसे ही मतदान आरंभ हुआ वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी। मतदान के लिए महिला मतदाताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आधी आबादी व अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाता वोट डालने के बाद ही घर जलपान किया। केंद्र संख्या 40 पर इवीएम सेटिंग में आई खराबी को ठीक करने के कारण मॉक पोल कराने में थोड़ी देरी हुई । इसके बावजूद इसके समय पर मतदान आरंभ कर दिया गया। दिन चढ़ने के साथ मतदान का ट्रेंड बढ़ता गया । निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी आदित्य नारायण दीक्षित सीओ उदय प्रताप सिंह को दिन भर हो रहे मतदान का जायजा लेते देखा गया। मतदान केंद्र संख्या 241 पर देपहर में मतदान की रफ्तार धीमी दिखी। सोमेश्वर उच्च विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र जबकि राजकीय मध्य विद...