चंदौली, दिसम्बर 29 -- सैयदराजा(चंदौल), हिन्दुस्तान संवाद । सैयदराजा थाना क्षेत्र के परेंवा गाँव निवासी एक युवक की रविवार को गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा जा रहा है की युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। गोवा पुलिस की सूचना पर सैयदराजा पुलिस परेंवा गाँव पहुँच परिजनों को सूचना दी ।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परेंवा गाँव निवासी श्याम बलि राम का 24 वर्षीय पुत्र दीपक गाँव के ही चार - पाँच युवकों के साथ लगभग पाँच वर्ष पूर्व प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करने गोवा गया था । दो माह से उससे संपर्क नहीं होने से परिजन भी परेशान थे ।रविवार की देर रात गोवा पुलिस ने सैयदराजा पुलिस को घटना की जानकारी दी। सैयदराजा पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी । इसके बाद परिजन गोवा के लिए रवाना हो गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...