मथुरा, नवम्बर 3 -- थाना हाइवे अंतर्गत गोवर्धन रोड पर सतोहा के समीप सवारियों के लिये पहले नम्बर लेने को लेकर चालकों ने प्राइवेट बस चालकों ने गाड़ियां दौड़ा दीं, जिससे बसें भिड़ने से आठ लोग घायल हो गये, इनमें दो की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों बस कब्जे में कर यातायात सुचारु करा चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शनिवार रात करीब नौ बजे नए बस स्टैंड से प्राइवेट बस चालक सवारी लेकर गोवर्धन जा रहे थे। बताते हैं कि बस चालकों में गोवर्धन पहले पहुंच कर नम्बर लगाकर सवारी लाने को लेकर होड़ हो गयी, इसके चलते दोनों बस दौड़ाने लगे। तभी गांव सतोहा के समीप एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में बसें भिड़ गयीं। इसके चलते बस की सवारियों में चीख-पुकार मच गयी। बसों की तेज गति को देख चौकी प्रभारी सतोहा दीपक नागर ने बसों को पीछा किया,ले...