मथुरा, मई 29 -- थाना गोवर्धन क्षेत्र में पैंठा हैलीपेड तिराहे के समीप मंगलवार देर रात एक बाइक पर सवार चार बदमाश तमंचा, चाकू से डरा धमकाते हुए बाइक, मोबाइल और नकदी लूट ले गये। सूचना पर पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश में जुट गयी। गांव बदनगढ़, बरसाना निवासी नीरज की तहरीर पर गोवर्धन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें नीरज ने आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई कृष्णा की ससुराल में नगला देविया में शादी समारोह था। मंगलवार रात वह अपने चचेरे भाई कृष्णा और तेजपाल के साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे महमदपुर बाइपास से नगला देविया की ओर जाते समय पैंठा हैलीपेड तिराहे के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आये एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रुकवाया। जब तक वह कुछ समझते, बाइक सवारों ने तमंचा, ...