आगरा, जुलाई 5 -- मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा एवं गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर जुटने वाली संभावित भीड़ की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। यह दोनों ट्रेन कासगंज जंक्शन से सायं 4.50 बजे एवं रात्रि साढ़े 12 बजे मथुरा के लिए रवाना होंगी। इज्जत नगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने मेला स्पेशल ट्रेनों के आवागमन के लिए समय सारिणी जारी की है। उन्होंने बताया है कि ट्रेन संख्या 05314 व 05313 मथुरा जं.-कासगंज-मथुरा जं. एवं 05316 व 05315 कासगंज-मथुरा-कासगंज मेला विशेष गाड़ियां शनिवार से शुरू होकर 12 जुलाई तक आठ-आठ फेरों के लिए चलेंगी। ट्रेन संख्या 05314 मथुरा जंक्शन से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर कासगंज के लिए प्रस्थान कर कासगंज सायं 4.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05313 कासगंज जंक्शन से सां...