प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज। श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित छह दिवसीय कृष्ण लीला के मंचन की शुरुआत बुधवार को कृष्ण कन्हैया लाल की उद्घोष से हुआ। कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्त व महामंत्री उमेश चंद्र केसरवानी ने भगवान का पूजन अर्चन कर उनकी आरती उतारी। कलाकारों ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद लीला संयोजक अक्षत कुशवाहा की अगुवाई में कालिया नाग मर्दन, गोवर्धन पर्वत लीला व ग्वालों के बीच श्रीकृष्ण के बांसुरी बजाने जैसे प्रसंग का मंचन किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अश्वनी केसरवानी, विनोद केसरवानी, आनंद अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, महेश गुप्त, विपुल मित्तल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...