जौनपुर, सितम्बर 10 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम में वांछित आरोपी को आजाद नहर पुलिया से गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद बुधवार को आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया गया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि गोवध निवारण अधिनियम का वांछित आरोपी इजहार पुत्र इकबाल निवासी सबरहद कोतवाली शाहगंज फरार चल रहा था। पुलिस टीम के साथ वह आजाद नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...