मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- शिव नगर पत्थर खेड़ा में गोवध के मामले में पुलिस ने नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। गौ वध के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने 25 जुलाई को शिव नगर पत्थर खेड़ा में गोवध का मामला पकड़ा था। पुलिस में नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य, इंटर कॉलेज के प्रबंधक जरीफ मलिक का नाम इस मामले में जुड़ जाने पर मामला काफी तूल पड़ गया था और उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हिंदू संगठन शांत हुए थे। एक ओर जहां पांच अभियुक्त जमानत पर रिहा हुए, वहीं कोतवाली पुलिस ने शनिवार को गोवध आरोपी किशनपुर गांव वाली निवासी शफी पुत्र शब्बीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...