अंबेडकर नगर, मई 18 -- सैदापुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सम्मनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोवध के वांछित आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के शिवलीपुर हेड के पास बीते दो मार्च को गोवंश का सिर व अन्य अवशेष मिला था। ग्राम प्रधान उमेश गुप्त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। अवशेष दफनाने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। मुकदमे की विवेचना के दौरान मामले में शाहबान उर्फ शेरखान निवासी सिकंदरपुर थाना सम्मनपुर का नाम प्रकाश में आया। शनिवार को आरोपित सिकंदरपुर बाजार में था और कहीं भागने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोपहर 12:35 बजे सिकंदरपुर बाजार लारपुर से...