प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- रखहा। कंधई के कांपाहरी गांव से फरार चल रहे गोवध अधिनियम के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कंधई थाने के उपनिरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि गोवध अधिनियम के आरोपी असलम पुत्र सटरू तथा मुंशी खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...