आगरा, अक्टूबर 5 -- रविवार को शमसाबाद-फतेहाबाद मार्ग पर जगराजपुर गांव के आवारा गोवंश से बाइक टकरा गई। बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। उसका बेटा घायल हो गया। नीरज पुत्र दयाराम निवासी महारामपुर ने बताया कि रविवार दोपहर उसके चाचा विशंभर (48) पुत्र छम्मोलाल फतेहाबाद के गांव रसीलपुर से खेत में बाजरा काटकर छोटे पुत्र संतोष (12) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही शमसाबाद-फतेहाबाद मार्ग पर जगराजपुर गांव के पास पहुंचे तो सामने अचानक गोवंश आ गया। बाइक फिसल कर सड़क पर गिर गई। विशंभर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। घायल की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। परिजन शव को लेकर घर पहुंच गए। जानकारी फतेहाबाद पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विशंभर के दो पुत्र दशरथ (18) और संतोष (12) हैं। पत्नी...