बिजनौर, अगस्त 29 -- गुरुवार रात चुंगी नंबर पांच के पास के निकट हुई सड़क दुर्घटना में घायल दीपक पुत्र पदम सिंह की उपचार को ले जाते समय मौत हो गई। दीपक (32 वर्ष) वर्ष बृहस्पतिवार देर शाम धामपुर से स्कूटी पर अपने गांव भज्जावाला जा रहा था। तभी निराश्रित गौवंश से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दीपक को सीएचसी धामपुर भर्ती कराया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन दीपक को काशीपुर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।दीपक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह अपने पीछे एक चार वर्षीय पुत्री और पूरे परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गया। दीपक तीन बहनों का इकलौता भाई था। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...