गाजीपुर, सितम्बर 21 -- सैदपुर। नगर के वाराणसी गाज़ीपुर मेन रोड स्थित ग्रामीण बैंक के सामने सड़क पर घूम रहे छुट्टा गोवंश से टकराकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा तत्काल उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया गया। रावल गांव निवासी अंकित प्रजापति पुत्र रामा प्रजापति और अभिषेक प्रजापति पुत्र शिवधारी प्रजापति बाइक से जा रहे थे। वे नगर के मेन रोड स्थित ग्रामीण बैंक के पास पहुंचे थे कि अचानक सड़क पर गोवंश बाइक के सामने आ गए। बाइक अनियंत्रित होकर गोवंश से टकरा गई और घटना में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। अभिषेक को हल्की चोट आई। जिसके बाद उपचार के लिए तत्काल आसपास के लोगों ने उसे सैदपुर अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...