जौनपुर, अगस्त 13 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार की देर शाम मछलीशहर बाजार से घर जा रहे बाइक सवार की बाइक गोवंश से टकरा गई। घटना में घायल अधेड़ की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव गांव निवासी 55 वर्षीय प्रेम चंद्र उर्फ राजेश गौतम पुत्र स्व. रामबरन और 56 वर्षीय साहिनाथ पुत्र शिवकरन किसी कार्य से मछलीशहर बाजार आए थे। दोनों मंगलवार की शाम को बाइक पर सवार होकर घर करियांव वापस लौट रहे थे। तिलोरा बाजार के पास करौंदी मोड़ पर उनकी बाइक के सामने अचानक गोवंश आकर टकरा गया, जिससे अनियंत्रित होकर दोनों सड़क पर गिर गए। गम्भीर रूप से घायल दोनों को लोगों ने एंबुलेंस से सीएचसी मछलीशहर भेजा, जहां प्रेम चं...