मैनपुरी, जनवरी 29 -- दिहुली-बरनाहल मार्ग पर आवारा गोवंश से टकराकर दो बाइक सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा है। बुधवार को क्षेत्र के ग्राम सलूकनगर निवासी बंटी पुत्र रमेश सिंह बाइक से अपने साथी दीपांकर पुत्र किशोर कुमार निवासी कनिकपुर सादा के साथ शिकोहाबाद से वापस आ रहे थे। तभी दिहुली बरनाहल मार्ग पर ग्राम गढ़िया आलमगीरपुर के सामने आवारा गोवंश से बाइक टकरा गई। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सैफई भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...