फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव सियारमऊ के पास बटेश्वर से दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार जीजा साले, भतीजे की बाइक एक गोवंश से टकरा गई। हादसे में जीजा की मौत हो गई जबकि बालक सहित दो लोग घायल हो गए। शिवकुमार उर्फ भोले पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम रहना फिरोजाबाद, अपने साले सचिन पुत्र वीरेंद्र निवासी कुर्रीकूपा थाना लाइनपार फिरोजाबाद, साले के बेटे प्रांशु पुत्र प्रेमपाल के साथ बाइक से बटेश्वर में दर्शन करने के लिए सोमवार को गया था। तीनों बाबा बटेश्वर के दर्शन कर वापस बाइक से लौटकर अपने घर आ रहे थे तभी श्यारमऊ के पास अचानक से गोवंश बाइक के सामने आ गए जिससे बाइक सवार तेजी से गोवंश से टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि बाइक की टक्कर लगने से मौके पर ही गोवंश के साथ ही मौके पर शिवकुमार उर्फ भोले की मौत हो गई। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुम...