गौरीगंज, सितम्बर 14 -- भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रामगंज बाजार के भरतनगर में रविवार की भोर बाइक से जा रहा युवक अचानक सड़क पर छुट्टा गौवंश से टकरा गया। दुर्घटना में गौवंश की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे में 22 वर्षीय चिराग गौतम पुत्र ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक रामगंज थाना क्षेत्र के गांव रामपुर का निवासी है। वह संसारीपुर के एक होटल से चाय लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के लिए भर्ती महिला को देने जा रहा था। तभी रास्ते में हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...