पीलीभीत, जून 21 -- बरखेड़ा के जिरौनिया में पुलिस चौकी के पास गुरुवार देर रात टैंपो पलट गया। गोंवश को बचाने के प्रयास में पलटे टेंपों में घायल करीब छह लोगों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। गुरुवार की देर रात टेंपो पीलीभीत से बरखेड़ा आ रहा था। गोवंश को बचाने के प्रयास में टेंपों पलट गया। इसमें अलियापुर के मोहनलाल, खमरी की अनीशा, कनीजा, शब्बो समेत छह लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...