गंगापार, फरवरी 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मांडा खास निवासी चार पहिया चालक जैद हमजा हलिया से बारातियों को लादकर शुक्रवार रात एक बजे भारतगंज लौट रहे थे। मांडा थाना क्षेत्र के हाटा चौराहे पर पहुंचे, उसी समय दोहथा मोड़ की ओर से आ रही एक पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार पहिया वाहन सवार आधा दर्जन बारातियों सहित चालक को चोटें आई। टक्कर मारने वाले वाहन में चार बैल व आठ गाय बेरहमी से भरे गए थे। बारातियों के वाहन के चालक के तहरीर पर अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ मांडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...