गाजीपुर, जनवरी 30 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महली के पास बुधवार की देर रात गोवंश लदी पिकअप पलटने से सात गोवंश की मौत हो गई। जबकि दो गोवंश को बचाकर गो तस्कर लेकर फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार बरुइन माइनर सड़क पटरी से तस्कर देर रात गोवंश लेकर पिकअप से जा रहे थे। महली गांव के पास पिकअप पलट गई। इसमें सात गोवंश की मौत हो गई। पशु तस्कर रात में ही ट्रैक्टर व पिकअप से खींचकर पिकअप को निकालने का प्रयास किए लेकिन ग्रामीणों का आवागमन देख फरार हो गए। चौकी प्रभारी अभईपुर रामकुमार दूबे ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए चंदौली जिला के तरफ से गोवंश तस्कर बिहार में प्रवेश करने के लिए इस्तेमाल करने लगे है। लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...