बागपत, जनवरी 30 -- आचार्य खेडा गांव में निराश्रित गोवंश ने किसान को टक्कर मारकर घायल कर दिया वहीं किसानों का आरोप है कि खेतों में खड़ी फसल को निराश्रित गौवंश भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। आचार्य खेडा गांव निवासी सतपाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह वह अपने खेतों पर काम करने गया था। उसके खेत में निराश्रित गोवंश फसल खा रहे थे। वह निराश्रित गौवशों को खेत से बहार निकालने लगा तो एक निराश्रित गौवंश ने टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पड़ोस में काम कर रहे किसानों ने निराश्रित गौवशौं को भगाकर उसे बचाया। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए बड़ौत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गांव के ही सत्यप्रकाश, काले, रमेश, निरंजन, माया देवी, देवेंद्र सहित कई किसानों का कहना है कि निराश्रित गोवंश खेतों में काम कर रहे किसानों पर हमला कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों म...