शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- तिलहर। गोवंशीय पशु को भाला मारकर घायल कर देने पर भारतीय हिंदू परिषद गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने नाराजगी जताई। मंगलवार को अभिषेक सिंह ने बताया कि खिरिया उदैत गांव में किसी ने गोवंश को भाला मारकर उसे घायल कर दिया। जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस की मदद से उसका इलाज कराया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...