नोएडा, सितम्बर 19 -- नोएडा। नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। इसके जरिए औद्योगिक इकाई परिसर और आवास में गोवंश को पालने की अनुमति मांगी है। एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि लोगों को अपने घर और औद्योगिक परिसर में शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कुत्ते को पालते अनुमति दी जाती है। इसका पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है। कुछ उद्यमी अपनी औद्योगिक इकाई में गोवंश पालकर उनकी सेवा करना चाहते हैं। एनईए का निवेदन है कि जो भी उद्यमी अपनी औद्योगिक इकाई परिसर और आवास में गोवंश की सेवा करना चाहता है, उन्हें अनुमति दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...