रायबरेली, जून 28 -- परशदेपुर। नगर पंचायत परशदेपुर के साकेत नगर में एक बीमार बछड़ा कई घंटों तक सड़क किनारे तड़पता रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। अंत में उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद कुत्तों ने उसके शरीर के साथ हैवानियत की। आस-पास के लोग इसे देखते रहे लेकिन किसी ने भी कोई प्रयास नहीं किया। जानकारी होने पर अधिशाषी अधिकारी निमिषा भरतद्वाज ने जेसीबी भेज कर उसका अंतिम संस्कार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...