शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- पुवायां। एक गोवंश को थाना क्षेत्र के एक गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर से बांधकर खींच रहे थे। जिससे उसकी मौत हो गई गौरक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गांव सतवा बुजुर्ग निवासी विपिन मिश्रा प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है शनिवार को गांव भैंसटा के तीन लोग एक गोवंश को ट्रैक्टर में बांधकर गलत तरीके से खींच रहे थे। जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...