गंगापार, मार्च 5 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गो स्वामी ने गोशाला में बंधी एक आठ माह की बछिया से पड़ोसी गांव के एक दूसरे वर्ग के युवक और दो अज्ञात के खिलाफ गलत हरकत करते हुए मारपीट कर घायल कर देने की लिखित शिकायत की है। पुलिस उक्त मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है। घूरपुर थाना क्षेत्र के पंवर गांव निवासी अनिल कुमार पांडेय ने घूरपुर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि मंगलवार की भोर वह अपने गोशाला पहुंचे तो पड़ोसी गांव पंवरी निवासी आरिफ उर्फ आर्यन पुत्र स्व ननकवा गोशाले में बंधी आठ माह की बछिया को अपने दो अन्य साथियों के साथ दबाकर उसे मारपीट रहा था। आरोपियों ने मुझे आते देखा तो भाग खड़े हुए। मैं जब बछिया के पास पहुंचा तो उसके नाजुक अंगों से खून निकल रहा था। मामले की शिकायत पुलिस को पीड़ित ने दी तो पुलिस ने उपर...