गाजीपुर, नवम्बर 6 -- जानकारी के अनुसार दिलदारनगर थाना के उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल ने महना चौराहे के पास चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को एक गोवंश के साथ पकड़ा। अभियुक्तों की पहचान 44 वर्षीय राम प्रवेश राम पुत्र मुन्ना राम तथा 46 वर्षीय मुन्ना राम पुत्र स्वर्गीय तलुका राम निवासी ग्राम नवली उत्तर मोहल्ला, थाना रेवतीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक गाय बरामद की। थाना दिलदारनगर ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...