हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- हल्द्वानी। गोवंश के लिए ठोस नीति बनाने को लेकर डीडी पंत पार्क में उत्तराखंड क्रांति दल ने धरना प्रदर्शन किया। सरकार से इस संबंध में अतिशीघ्र ठोस निर्णय लेने की अपील की है। जिला कोषाध्यक्ष हरीश कौटिल्य ने कहा कि बेहतर नीति के साथ ही बेसहारा गोवंश के लिए गोशालाएं बनाई जाएं। गोवंश के नाम पर हो रहे बजट खर्च की बंदरबांट न हो। जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान, उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, महामंत्री उत्तम सिंह बिष्ट, प्रमोद सती, पार्षद रवि वाल्मीकि, केंद्रीय संगठन सचिव भुवन सिंह बिष्ट, दिनेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...