मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेयर हरिकांत अहलूवालिया पहली बार परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ निगम का कोई अधिकारी नहीं था। गोवंश के सामने खोर में सूखा भूसा देख मेयर नाराज हो गए। कर्मचारियों को हर दिन हरे चारे की व्यवस्था का निर्देश दिया। मेयर ने पाया कि गोशाला के बाड़ों में लगे गेट क्षतिग्रस्त हैं। बाड़ो की शेड पर जंग लगी मिली। पिलर और शेड को पेंट कराने को कहा। एक टिन शेड के अंदर गंदगी भरी थी। सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। पराग वाली खल, मिनरल मिक्सचर और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...