प्रयागराज, सितम्बर 21 -- सोरांव के कृपालपुर गांव में रविवार रात गोवंश के अवशेष मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोकशी की खबर पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। नवरात्र की पूर्व संध्या पर गोवंश के अवशेष मिलने से लोगों में नाराजगी भी रही। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाकर स्थिति को संभाल लिया। मामला संवेदनशील होने के कारण कारण जहां पुलिस सतर्क रही। वहीं, पुलिस-प्रशासन के आलाधकिारी भी मामले पर नजर बनाए रहे। थाना प्रभारी सोरांव ने बताया कि शौच के लिए गए कृपालपुर गांव के कुछ लोगों से गोकशी की सूचना मिली। मौके से एक गोवंश के अवशेष बरामद हुए हैं। उसे कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि गोवंश के अवशेष कहां से आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...