मुरादाबाद, अगस्त 20 -- रोटरी क्लब मुरादाबाद एक्सिस की ओर से बुधवार को मां भगवती गो पुनर्वास आश्रम मोरा की मिलक में आश्रय लिए गोवंश की सेवा की और हरा चारा खिलाया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन रश्मि गोयल ने कहा कि क्लब आश्रम में आश्रय लिए हुए गोवंश की देखभाल व सेवा हेतु कृतसंकल्प है। क्लब की निवर्तमान प्रथम महिला एनी पिंकी राय ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा अपने या परिजनों के जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ व पुण्यतिथि के अवसर पर गोसेवा कर पुण्य अर्जित किया जा सकता है। इस अवसर पर पूर्व क्लब प्रशिक्षक रोटेरियन विवेक गोयल, एनी सारिका दीक्षित, एनी सरिता वार्ष्णैय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...