लखनऊ, जुलाई 30 -- गोसाईंगंज पुलिस ने की कार्रवाई, भदोही से भी था वांडेट - पश्चिमी यूपी, पूर्वांचल से गोवंश खरीदता, बिहार, झारखंड में बेचता था गोसाईंगंज, संवाददाता। पश्चिमी यूपी, पूर्वांचल के कई जिलों से सस्ते में गोवंश खरीदकर बिहार और झारखंड में बेचने और खपत कराने वाले शातिर तस्कर इलियास नट उर्फ बादाम को गोसाईंगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम बिहार में उसकी गिरफ्तारी के लिए चार दिन से डेरा डाले थी। लोकेशन के आधार पर उसे धर दबोचा। इलियास भदोही से भी वांटेड था। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर इलियास औरंगाबाद बारुण के भुइया टोला गांव का रहने वाला है। वह पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के कई जनपदों से सस्ते दामों में गोवंश खरीदता था। यहां से ट्रक से ले जाकर बिहार और झारखंड में बेचता था। कुछ दिन पूर्व ही भदोही ...