फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- शमसाबाद। भुक्सा और रशीदपुर तराई गांव में ग्रामीण गोवंशों को लेकर परेशान हैं। पूर्व में ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत की थी और इन्हें पकड़वाने की मांग की थी। रशीदपुर तराई गांव से 8 गोवंश और अन्य गांव से मिलाकर कुल 23 गोवंशों को खगऊ गोशाला में भिजवाया गया है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि गोवंशों को नजदीकी गोशाला मे भिजवाया गया है। ग्रामीणों की पूरी मदद की जाएगी उन्हें परेशान नहीं होने दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...