बांदा, जुलाई 23 -- बांदा। संवाददाता बुंदेलखंड किसान यूनियन (अराज.) ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। बताया कि तहसील अतर्रा अंतर्गत गांवों में बेड तैयार हो गई हैं, ऐसे में अन्ना जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। बताया कि प्रत्येक पंचायत में गोशालाएं भी मौजूद हैं। इसके बावजूद ग्राम प्रधानों ने अन्ना जानवरों को खुला छोड़ रखा है। जिससे किसानों की अरहर, धान, मूंग आदि फसलों का नुकसान हो रहा है । मांग की है कि ग्राम प्रधानों एवं सचिव को अन्ना जानवरों के प्रबंधन के लिए कड़ाई से पालन करने के लिए आदेशित किया जाए। साथ ही किसानों की खाद समस्या का भी निपटान किया जाए । इस दौरान मनीष तिवारी ,मोतीलाल द्विवेदी, कुलदीप सिंह, करन शुक्ला, मनोज कुमार, सरोज कुमार, रामजियावन, जैतून आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...